अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने बैठक कर किया विचार विर्मश

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दुबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

बरदहिया बाजार में व्यापारियों के उत्पीड़न रोकने तथा पटरी पर दुकान लगाने के संदर्भ में मानक निर्धारित करने के सहित विभिन्न मुद्दों पर अपर जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में घंटो हुआ मंथन

शुक्रवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में व्यपारियो के साथ अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह तथा अधिशासी अधिकारी व नगर पालिका परिषद के कार्यालय में बैठक कर प्रसिद्ध बरदहिया बाजार की समस्याओं के समाधान के लिए विधिवत मंथन कर योजना बनायी गयी।इस दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि ने कहा कि बरदहिया बाजार में व्यापारियों के उत्पीड़न रोकने तथा पटरी पर दुकान लगाने के संदर्भ में मानक निर्धारित करने तथा मुख्य मार्ग पर पटरी पर सफेद पट्टी बनाने हेतु चर्चा हुई तथा बरदहिया बाजार में व्यापारियों के लिए अलग से नगर पालिका द्वारा बाजार लगाने हेतु जगह आवंटित कर जगह को चिन्हित करायी जाये और बाजार में अंतर प्रांतीय रेडीमेड गारमेंट्स, होजरी गुड्स के व्यापार को देखते हुए तथा जनपद में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट में होजरी गुड्स, रेडीमेड गारमेंट्स को शामिल होने के कारण इस व्यवसाय के प्रोत्साहन हेतु व्यापारियों को व्यवसायिक सुविधा प्रदान कराने हेतु योजना बनाने का अनुरोध किया गया जिससे इस व्यवसाय को प्रोत्साहित किया जा सके। जिसको संबंधित अधिकारियों ने स्वीकार करते हुए इस संदर्भ में व्यापक योजना बनाने हेतु सहमति व्यक्त किया। तथा संगठन को आश्वस्त किया कि इस दिशा में प्रयास शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा तथा व्यापारियों को व्यापार करने हेतु स्वस्थ माहौल प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर अधिक में लोग मौजूद रहे।