धनघटा पुलिस ने बाढ क्षेत्र में फंसे तीन लोगों को नाविको के सहारे निकाला बाहर

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा,संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

धनघटा थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामजंगला निवासी 03 व्यक्ति 1- बाबुलाल निषाद पुत्र स्व0 बदल निषाद, उम्र 60 वर्ष 2- राजमन निषाद पुत्र बाबूलाल निषाद, उम्र 45 वर्ष 3- पारस निषाद पुत्र रजई निषाद, उम्र 50 वर्ष की खेती मांझा क्षेत्र में है।वे लोग माझा क्षेत्र में अपने खेत में धान के फसल की कटाई करने गए थे, उसी दौरान नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगी और धीरे-धीरे नदी का पानी पूरे मांझा क्षेत्र में फैलकर विकराल रुप धारण कर लिया । घटना संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी धनघटा व प्रभारी निरीक्षक धनघटा को बाढ़ में फंसे लोगों को अविलंब सहायता उपलब्ध कराकर बाहर निकालने हेतु निर्देशित किया गया था । धनघटा पुलिस द्वारा स्थानीय नाविकों व गोताखोरों से संपर्क स्थापित कर कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।इस रेस्कूयू आपरेशन की मानीटरिंग प्रभारी निरीक्षक धनघटा श्री विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में प्रभारी चौकी जगदीशपुर थाना धनघटा उ0नि0 लालबिहारी निषाद द्वारा करके सभी व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला गया।