पूर्व ब्लॉक प्रमुख की मौत, दरोगा समेत 29 कोरोना पॉज़िटिव

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर में का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।कोरोना से पूर्व ब्लॉक प्रमुख महोली की मौत हो गई।कोरोना से यह 16वीं मौत हुई है। वहीं बिसवां सिविल कोर्ट के तीन कर्मचारी, तीन पुलिसकर्मी, पोस्ट ऑफिस कर्मी समेत 29 और लोग पॉजिटिव हुए हैं।
महोली ब्लॉक की वर्तमान ब्लॉक प्रमुख के पति मूलचंद वर्मा ने तीन दिन पहले बुखार आने पर अपनी कोरोना की जांच कराई थी। जिसमें वह पॉजिटिव आए थे। उनको एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था। वहां पर हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल के एल-2 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां पर भी जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो मंगलवार को लखनऊ रेफर कर दिया गया।सीएमएस डॉ. अनिल अग्रवाल ने बताया हालात गंभीर होने पर लखनऊ रेफर किया गया था। लखनऊ जाते वक्त मौत हो गई है। कोरोना से जिले में यह 16वीं मौत हुई है। वहीं मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में अटरिया थाने का एक उपनिरीक्षक, एक वाहन चालक व एक आरक्षी पॉजिटिव हुआ है। इसके अलावा गंगापुर, टिकौली, अटरिया, देवीपुर में एक-एक मामले सामने आए हैं।इसके अलावा पोस्ट ऑफिस हरगांव, जगन्नाथपुर, सरवागी टोला बिसवां, बाबूपुर महमूदाबाद, उमरापुर गौरिया मिश्रिख, क्योटीकलां, शंकरगंज बिसवां, सिविल कोर्ट बिसवां, एल टू हॉस्पिटल सीतापुर, कैथीटोला बिसवां में मामले सामने आए है। सीएमओ ने बताया मरीजों को भर्ती करा दिया गया है।