syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

मैनपुरी में संक्रमित अधिकारी की मौत संख्या पहुंची तैंतिस

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो दर्जन से अधिक हो गई है।कोरोना संक्रमित प्रशासनिक अधिकारी की जिला अस्पताल में मौत हो गई।अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। कलक्ट्रेट में तैनात बैंक कॉलोनी निवासी प्रशासनिक अधिकारी मुनीम सिंह ने छह सितंबर को कोरोना जांच कराई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था। मंगलवार को सुबह तीन बजे के करीब अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा।आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल स्थित कोविड वार्ड एल-2 में भर्ती कराया गया। यहां उनकी मौत हो गई। मौत के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। दोपहर बाद उनका शव स्वास्थ्य विभाग की टीम सीधे उनके पैतृक गांव लेकर पहुंची। जहां उनके बड़े बेटे ने पीपीई किट पहनकर मुखाग्नि दी।पत्नी समेत दो लोग अब भी हैं संक्रमित प्रशासनिक अधिकारी को कोरोना संक्रमण अपने परिवार के सदस्यों से ही हुआ था। एक सितंबर को उनकी पत्नी, बड़ा बेटा और बड़ी बहू कोरोना संक्रमित मिले थे। बेटे और बहू को जहां भोगांव स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, वहीं पत्नी को होम आइसोलेशन में रखा गया था। मंगलवार को बड़े बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे घर भेज दिया गया। वहीं अन्य दो लोग अभी भी संक्रमित बने हुए हैं।मैनपुरी जिला कारागार में कराई गई जांच में 44 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले। इससे जेल प्रशासन में खलबली मच गई। संक्रमण से बचाव के लिए जेल में नए बंदियों को 15 दिन तक आइसोलेशन बैरक में ही रखा जाता है। बैरक नए बंदियों के लिए ही बनाई गई है। न्यायालय में हाजिर होने वालों को भी कोरोना टेस्ट कराने के बाद ही जेल में दाखिल किया जा रहा है। इसके बाद भी जिला कारागार में एक साथ 44 बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं।