कैलारस टीम ने प्रदेश के मंत्री बिसाहू लाल साहू का किया पुतला दहन

रिपोर्ट
रितिन पुंडीर
सहारनपुर संदेश महल समाचार

राजपूत करणी सेना की कैलारस टीम ने प्रदेश के मंत्री बिसाहू लाल साहू का किया पुतला दहन।
राजपूत करणी सेना के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष कुं धर्मेंद्र सिंह सिकरवार एव राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने मंत्री का पुतला जलाया।
करणी सेना की खुली चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर मंत्री ने इस्तीफा नही दिया तो इसका असर राजपूत करणी सेना 2023 मे शिवराज सरकार को दिखाएगी।
इस अवसर पर राजपूत करणी सेना के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार जिला अध्यक्ष मुरैना, कु .सौरभ सिंह सिकरवार ,अरुण सिकरवार ,कुलदीप सिंह सिकरवार पचेखा, रामपाल जादौन घस्तौली, भूरा परमार, विवेक सिकरवार ,हरिओम राजावत, भानु जादौन ,प्रदुमन सिकरवार ,अजय सिकरवार, आदित्य परमार, दीपक सिकरवार गुरुवा तोमर सहित राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी मौजूद रहे।