मनकापुर, गोंडा
मनकापुर थाना क्षेत्र के कलहंस पुरवा जिगना के रहने अधिवक्ता आदेश कुमार वर्मा ने मनकापुर पुलिस को शिकायत पत्र दे कर आरोप लगाया है की अपनी संक्रमणीय भूमि गाटा संख्या 671 ख / 0.105 हेक्टेयर की दक्षिण पश्चिय छोर पर मकान बना रखा है शेष भूमि पर पेड़ पौधे लगे हुए हैं मकान के पिछले हिस्से के आखिरी छोर पर विपक्षीगण श्री राम पुत्र सेवक, जगराम पुत्र सुखदेव, ब्रह्म देव पुत्र राम करन का मकान है।जिसका सहन पूरब दिशा में है।
विपक्षी व अन्य परिवार के लोग आये दिन प्रार्थी के मकान पर पत्थर तथा मल मूत्र फेंकते हैं।जिससे प्रार्थी के मकान व मकान में लगे उपकरणों का काफी नुकसान होता है, अथवा पत्थर बाजी होने से किसी को भी नुकसान पहुंच सकता है। मना करने पर विपक्षीगण फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं।विपक्षीगणों के विरुद्ध स्थानीय थाणे में करीब आठ मुकदमे पंजीकृत हैं।परंतु विपक्षीगण पत्थरबाजी अथवा अनायास विवादों से बाज नही आते हैं, पीड़ित अधिवक्ता ने थाने पर शिकायती पत्र दिया किन्तु कार्यवाही न होने की वजह से पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजा गया है।