ओमप्रकाश मिश्र
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार
- जहां एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार हर गरीब के सिर पर छत देने का दावा कर रही हैं तो वहीं यूपी के जनपद सीतापुर अंतर्गत एक आवास लाभार्थी ग्राम प्रधान पर मिली धनराशि को विश्वास में लेकर बंदरबांट का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई किंतु न्याय तो मिलना दूर मनमाफिक रिपोर्ट लगाकर मामले में पूरी तरह से लीपा पोती कर दी गई है।
गौरतलब हो कि जनपद सीतापुर अंतर्गत विकास खण्ड बेहटा की ग्राम पंचायत अमरनगर निवासी संदीप पुत्र रामजी ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसे
आवास योजना की प्रथम किस्त 40000 रुपए की आवंटित हुई थी।ग्राम प्रधान ने अपने घर बुलाकर रुपए चेक करने के लिए फिंगर लगवाया और 10000 रु किसी के खाते मे ट्रांसफर करवा दिया। पुनः प्रधान ने कहा आपकी धनराशि आ गई है,ले जाना।10000 हजार रुपए बीसी से निकाल कर दिया।
सामग्री खरीदने के दौरान प्रधान ने धोखे से दस हजार भेज लिया।
दूसरी किस्त मे प्रधान ने 10000 रुपए की मांग करने पर तीसरी किस्त के वायदे पर पैसे नहीं दिए गए। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल सहित 1076 पर दर्ज कराई थी। किंतु अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।