अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा तीन गिरफ्तार

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पास से दो बाइक बरामद की है। रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।
बताते चलें कि पुलिस लाइन सभागार में एसपी विजय ढुल ने बताया कि सोमवार तड़के वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। अलग-अलग स्थानों पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। फूलबेहड़-शारदानगर मार्ग पर टेडुई तिराहे के पास चेकिंग कर रहे कोतवाली सदर के एसएसआई शिव प्रकाश पांडेय ने दो बाइकों पर सवार होकर महेवागंज की ओर से आ रहे तीन युवकों को रोक लिया और पूछताछ की। युवकों ने अपना नाम गुफरान निवासी जुगनूपुर, देशराज निवासी देवीपुरवा कोतवाली धौरहरा और निजामुद्दीन निवासी थाना ईसानगर बताया। पुलिस ने बाइकों के कागज मांगे तो कागज नहीं दिखा सके। शक होने पर पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया और तीनों को कोतवाली लाकर पूछताछ की तो युवक अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य निकले। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बरामद हंक बाइक सीतापुर से चोरी की गई थी। दूसरी बाइक स्प्लेंडर प्लस को जनवरी 2019 में कस्ता से चोरी की थी। दोनों बाइकों को नेपाल बेचने जा रहे थे। पुलिस ने जब नंबर प्लेट चेक की तो हंक की नंबर प्लेट बदली थी। पुलिस हंक बाइक के मालिक का पता लगा रही है। कस्ता से चोरी की गई बरामद बाइक की रिपोर्ट थाना मितौली में दर्ज है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है। एसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया है।