टीआरसी लाॅ काॅलेज के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ समापन

कार्यालय संवाददाता
बाराबंकी संदेश महल समाचार

सतरिख स्थित टीआरसी लाॅ काॅलेज में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, उच्च शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार तथा टीआरसी लाॅ काॅलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला समापन हो गया जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए प्रतिकुलपति, निदेशक, विभागाध्यक्ष प्राचार्य, प्रवक्तागण एवं वक्ताओं ने कार्यशाला शीर्षक ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और उच्च शिक्षा में विधि शब्दावली की भूमिका’’ पर शोध पत्र व व्याख्यान प्रस्तुत किए।
कार्यशाला का दूसरे दिवस आईआईएमटी विश्वविद्यालय, मेरठ के प्रति कुलपति प्रो. एसडी शर्मा व वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग के उपनिदेशक श्री मोहन लाल मीणा जी की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ।
दूसरे दिवस के तृतीय सत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के विधि प्रवक्ता डा. अभिषेक कुमार तिवारी ने ‘‘नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं विधि शब्दावली: वर्तमान एवं भविष्य’’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। चतुर्थ सत्र को सम्बोधित करते हुए बीएसएनबी पी.जी. काॅलेज, लखनऊ के विधि प्रवक्ता डा. मंजुल त्रिवेदी ने ‘‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एन.ई.पी. 2020 में तकनीकी शब्दावली की भूमिका’’ शीर्षक पर प्रकाश डाला। जिसके बाद बीबीएयू, लखनऊ के विधि प्रवक्ता डा. सुभाष मिश्रा ने ‘‘उच्च शिक्षण संस्थान में एनईपी 2020 के अन्तर्गत वैज्ञानिक शिक्षा का महत्व’’ शीर्षक पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। जस्टिस लाॅ काॅलेज के प्राचार्य डा. अविनाश मिश्रा ने भी अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।
कार्यशाला के समापन पर प्रबन्धक डा. सुजीत चतुर्वेदी व उपनिदेशक श्री मोहन लाल मीणा जी ने कार्यशाला में सम्मलित सभी व्याख्यानदाताओं तथा प्रतिभागियों को सम्मान में शाॅल, प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।