पिसावां सीतापुर संदेश महल
थाना क्षेत्र के एक गांव में शाम आठ साल की बालिका को मेला दिखाने के बहाने ले जाकर युवक ने दुष्कर्म किया। परिजनों ने आरोपी को दबोच लिया। सूचना पर एएसपी व सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पीड़िता के पिता के मुताबिक,विशाल कश्यप नाम का युवक शाम सात बजे उनकी पुत्री को मेला दिखाने के बहाने ले गया। इसके बाद गांव में ही बने प्राथमिक विद्यालय के पीछे ले जाकर बालिका से दुष्कर्म किया।
काफी देर तक बालिका घर नहीं आई तो परिजन उसे खोजने निकले और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। इधर, सूचना मिलने पर एएसपी दक्षिणी प्रवीण रंजन सिंह, सीओ महोली आलोक प्रसाद,थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर ने घटनास्थल की जांच कर परिजनों के बयान दर्ज किए।एएसपी दक्षिणी प्रवीण रंजन ने बताया कि मेले से लेकर गांव तक की सुरक्षा बढ़ाते हुए प्रधान को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेजा गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त फोर्स भी लगाई गई है।