हेड कांस्टेबल के स्थानांतरण होने पर क्षेत्रीय लोगों ने फूल माला पहनाकर व शॉल उढ़ाकर विदाई दी

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के कस्बा नवीगंज चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल बौद्ध प्रकाश गौतम का घिरोर स्थानांतरण होने पर सोमवार को चौकी परिसर में चौकी प्रभारी नीलकमल की अध्यक्षता में सभी पुलिसकर्मी एवं गडमान्य लोगों की मौजूदगी में विदाई समारोह आयोजित कर उन्हे विदाई दी गई। विदाई समारोह में पहुंचे क्षेत्रीय व स्टाफ के लोगों ने हेड कांस्टेबल को फूल माला पहनाकर व शॉल उड़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर भव्य जोरदार स्वागत किया। क्षेत्रीय लोगों ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा की और नम आंखों से विदाई दी। हेड कांस्टेबल बौद्ध प्रकाश ने कहा कि सरकारी नौकरी में ट्रांसफर और पोस्टिंग तो लगी रहती है लेकिन जहां भी रहे हमने हमेशा ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया यहां की जनता का सहयोग हमें हमेशा याद रहेगा। नवीगंज चौकी प्रभारी नीलकमल ने कहा की बौद्ध प्रकाश अच्छे पुलिस कर्मी थे लगन और मेहनत से अपना कार्य का निर्वहन किया करते थे। चौकी प्रभारी ने उनके शानदार कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए मैनपुरी के थाना घिरोर पर स्थानांतरण होने पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रदान की। इस मौके पर। नीलकमल चौकी प्रभारी,गौतम कुमार हेड कांस्टेबल,अशोक कांस्टेबल, अर्पण ढाका कांस्टेबल,अभय चौधरी कांस्टेबल,निखिल यादव, ऋषि पाल प्रधान, सर्वेश कुमार मक्खन लाल, आलोक राठौर, राजीव चौहान, अनिल कुमार शाक्य,आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!