बिरायमपुर में भारत विकसित संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया

 

रिपोर्टर पवन कुमार
मैनपुरी/भोगाव संदेश महल समाचार पत्र

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव के अंतर्गत ग्राम बिरायमपुर सतघरा में विकासखंड बेवर के अंतर्गत भारत विकसित संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें वीडियो प्रवीन मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी गरीबों के उत्थान योजना को लागू करने के प्रयास की सराहना सचिव रामवरन ने बताया की डबल इंजन की सरकार ने खेतों खल्यानो में काम करने वाले मजदूर एवं गरीब लोगों को पक्के मकान में रहने का सपना को पूरा करने का काम किया गरीब एवं बेसरा लोगों को बीमारियों से इलाज करने के लिए₹500000 के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने का काम किया महिलाओं को खाना बनाने के फ्री गैस कनेक्शन दिए एवं जनधन योजना गरीबों को मुफ्त में राशन वितरण मां बहन बेटियों को भय मुक्त शासन देने का काम किया उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं को जनता तक पहुंचने का कार्य किया साथ ही कृषि विभाग छत्रपाल वेबर आरटीओ ने किसान सम्मन निधि के प्रमाण पत्र जारी किए और किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि के दो ₹2000 आते हैं उनमें अगर कोई समस्या आती है तो हमारे कृषि विभाग अधिकारी तुरंत समस्या का निस्तारण करते हैं साथी हर घर स्वच्छ जल पहुंचने का कार्य भी किया इसी बीच उपस्थित सचिव रामवरन ग्राम प्रधान ब्रजनाथ सिंह राजपूत कृषि विभाग ज्ञानेंद्र सिंह स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी रोजगार सेवक अवधेश कुमार बादाम सिंह श्याम लाल ग्रंथ सिंह मंगू लाल रामनरेश रघुवर दयाल आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे