जालौन संदेश महल समाचार
लोकसभा चुनाव 2024 के चलते जनपद जालौन मुख्यालय उरई मे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार के पक्ष में जनसभा का आयोजन किया गया जिसके स्टार प्रचारक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मुख्य रहे। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सत्ता पक्ष मौजूदा सरकार बीजेपी पर करारा हमला करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश को जमकर लूटा है चाहे वो कोरोनाकाल हो या नोट बंदी। हमारी सरकार आईं तो डाटा और आटा फ्री मिलेगा। अग्निवीर योजना को बन्द करवायेंगे। समाजवादी पार्टी की इस जनसभा के दौरान मंच पर सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर कांग्रेस जिलाध्यक्ष धीरेंद्र शुक्ला,आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय चौरसिया पूर्व विधायक श्रीराम पाल पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा,पूर्व विधायक मूलसरण कुशवाहा पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव मंच संचालन वीरपाल दादी सहित दो दर्जन बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।