हापुड़ संदेश महल
जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत अल्लाबक्सपुर के पास में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हालत अधिक गंभीर होने के कारण उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। सभी लोग नैनीताल घूमने के लिए जा रहे थे। गांव अल्लाबक्सपुर के पास पहुंचने पर तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पलटने से यह हादसा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचना दी।