बलराम संदेश महल
जनपद बलरामपुर में बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए राप्ती नदी के सिसई घाट पर सभी संबंधित विभाग के लोग और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें आपदा के समय बचाव का अभ्यास किया गया।
बाढ़ के समय डूब रहे लोगों को बचाने, बाढ में फंस गए लोगों को बाहर निकालने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का माँकड्रिल आयोजित किया गया। जिले में एनडीआरफ, एसडीआरएफ, फ्लड पीएससी दल एवं 8 मोटर बोट तथा 175 नावें बाढ़ की संवेदनशीलता को देखते हुए उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मॉकड्रिल का उद्देश्य बाढ़ के समय सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर राहत और बचाव कार्य को अच्छे ढंग से संपादित करना है।