सेवा व समर्पण की मिसाल बने महंत बाबा रामनाथ जी महाराज

रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल
विश्व प्रसिद्ध श्री लोधेश्वर महादेवा धाम के चारों ओर अनेक दर्शनीय स्थल हैं। जहां पर समय-समय पर भक्तों की भीड़ लगी रहती है ।इसी प्रकार लोधेश्वर महादेवा में स्थित पवित्र अभरण तालाब के दक्षिण दिशा में दुर्वासा ऋषि पहाड़ी बाबा तथा नाथ कुटी दो प्रसिद्ध संतो की कुटी हैं। ऐसी कुटी है जहां पर साधु संतों के साथ-साथ भक्ति गण की काफी भीड़ रहती है। सोमवार के दिन इन स्थानों पर लोगों की काफी संख्या में भीड़ होती है। दूर-दूर से संत लोग भी यहां आकर रुकते हैं ।

नाथ कुटी पर दूधनाथ की समाधि और महावीर बजरंगबली का प्रसिद्ध मंदिर है। जहां पर महंत बाबा रामनाथ जी महाराज और उनकी शिष्या माया सिंह सेंगर नाथ कुटी की देखरेख करती हैं ।श्री बाबा जी सुबह शाम साफ सफाई से लेकर पूजा आरती का कार्य प्रतिदिन करते हैं ।तथा दोनों लोग यहां पर आने वाले भक्तों की सेवा में लगे रहते हैं। बाबा जी के अनेक जनपदों में भक्तगण है ।जो समय-समय पर यहां पर आकर दर्शन पूजन करते हैं। तथा भगवान शिव जी का जलाभिषेक करके वापस जाते हैं। कुटी पर भक्तों के रुकने व भोजन आदि की निशुल्क व्यवस्था रहती है। प्रतिदिन यहां पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर दराज से लोग आते जाते रहते हैं। बाबा जी और माता जी भक्तों की सेवा में तन मन से लगी रहती है। यहां पर रामचरितमानस का पाठ, भंडारा, शादी जैसे अनेक कार्यक्रम होते रहते हैं। प्रतिदिन लाउडस्पीकर के माध्यम से भजन कीर्तन होते रहते हैं। तथा सावन के महीने में शिव पुराण का कार्यक्रम निरंतर चलता रहता है। इस स्थान पर जो भी व्यक्ति सच्चे मन से आकर माथा टेकता है, उसके सभी कार्य अवश्य पूर्ण हो जाते हैं।