रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
माल से लोड ट्रक रामनगर चौराहे में नाले में पलटने से बचा। बाराबंकी बहराइच रोड पर स्थित रामनगर चौराहे से बदोसराय जाने वाले मार्ग पर लोड ट्रक अलंकर गुप्ता के होटल के पास बने नाले में चला गया ।पलटने से बाल बाल बचा ।चौराहे पर उपस्थित लोगों ने पुलिस की सहायता से उसे बाहर निकाला। अगर यह ट्रक पलट जाता तो चौराहे पर बहुत बड़ा हादसा होता ।इसका मुख्य कारण इस मोड़ पर ई रिक्शा वाले अपने-अपने वाहनों को खड़े कर देते हैं। जिसके चलते उधर से गुजरने वाले वाहन को मोड़ने में परेशानी होती है। इसके पूर्व भी कई बार ऐसी घटना होने से से बच गई ।लेकिन ई रिक्शा वाले आए दिन इसी मोड़ पर अपना वाहन खड़े करके इधर-उधर घुमा करते हैं। जिसके चलते हाईवे की तरफ से आने वाले वाहनों को सामने से आने वाले वाहन ठीक से दिखाई नहीं देते हैं। जबकि इस संबंध में कई लोगों ने इनकी शिकायत की ।लेकिन पुलिस की मिली भगत के चलते आज तक ये लोग अपना वाहन यहां से नहीं हटते हैं ।जब यह घटना हो गई तो यहां पर खड़े सभी ई-रिक्शा वाले चालक अपने वाहनों को लेकर भाग खड़े हुए ।इसके अलावा कई बार इस संबंध में समाचार पत्रों में लेख भी छप चुका है। लेकिन इनके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। यहां पर ई रिक्शा चलाने वाले बहुत से लोग नाबालिक हैं और बहुत से लोगों का लाइसेंस भी नहीं है ।लेकिन मार्गो पर सवारियां भरकर फर्राटे के साथ दौड़ते रहते हैं ।जबकि कस्बे के अंदर कई विद्यालय हैं ।इधर से बच्चों का आना-जाना सदैव बना रहता है ।फिर भी ई-रिक्शा के चलते इस मार्ग पर सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रहती है। जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।