सोहरिया ग्राम प्रधान ने विद्यालय की भूमि पर कराया अवैध कब्ज़ा

सचिन शुक्ला
जनपद लखीमपुर खीरी
थाना शारदा नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहरिया के विद्यायल व मेला मैदान का है जहां पूर्व में पूर्व प्रधान स्वर्गीय सब्बीर के द्वारा लगभग 20-बीस वर्ष पूर्व में सवा छ: बीघा पैमाइस करा कर नींव भरवा कर विद्यालय व मेला मैदान की जगह को सुरक्षित करा दिया था।जिस भूमि पर प्रधान पुत्र द्वारा अवैध कब्ज़ा कराया जा रहा है वो भूमि सरकारी है जो विद्यालय वा मेला मैदान की है। खास बात यह है की उसी मैदान में एक विशाल दुर्गा माता का पौराणिक मंदिर हैं। जहां हर वर्ष कृष्ण लीला का कार्यक्रम होता है जो कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से आठ दिन तक चलता है जहां भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं उसी भूमि पर प्रधान पुत्र अमीन द्वारा कई लोगों से अवैध कब्ज़ा कराया जा रहा है जिसको लेकर पूरे ग्रामीणों में भारी अक्रोस हैं। बात यहीं तक नहीं रुकी शासन व प्रशासन को गुमराह करने की नीयत से एक फर्जी स्टॉम पेपर पर सुलह नामा लिख कर कई ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर करके दर्शा दिया गया जिसको लेकर लोगों में और भी भारी आक्रोश है वहीं ग्रामीणों का कहना है अगर सर्व जानिक जगह को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया तो ग्रामीण किसी भी हद तक जाने को तैयार है।सूचना पर शारदा नगर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मौर्य ने प्रधान पुत्र अमीन को फ़ोन करके तत्काल कब्जा रुकवाने की बात कही है।