मूर्ति खंडित होने से खासा मोहम्मदपुर में तनाव ग्रामीणों में आक्रोश पुलिस बल तैनात

रणजीत सिंह
बहराइच संदेश महल समाचार
रामगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खासा मोहम्मदपुर गांव स्थित एक मंदिर में शुक्रवार देर रात अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित कर दिए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हो गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
सूचना पर पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि घटना के संबंध में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा उनकी तलाश की जा रही है। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मंदिर में स्थापित खंडित मूर्ति का विधिवत सरयू नदी में विसर्जन कर दिया। प्रशासन की देखरेख में मंदिर की साफ-सफाई कराकर नई मूर्ति की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।अधिकारियों ने ग्रामीणों से संयम बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। गांव में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।

error: Content is protected !!