रामनगर बाराबंकी संदेश महल
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने एक खुशहाल परिवार को गहरे शोक में बदल दिया। गणेशपुर के पास गुप्ता ढाबे के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मासूम बच्चे और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान सुधीर मौर्य, उनकी पत्नी शांति मौर्य, जीजा रमाशंकर मौर्य और कार चालक के रूप में हुई है। हादसे में रमाशंकर की पत्नी तथा उनके बच्चे अश्क (9 वर्ष) और अनवी (5 वर्ष) बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर लाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल होते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया।परिवार कानपुर में एक सगाई समारोह से लौट रहा था, जब सुबह करीब 5:30 बजे यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर दर्दनाक दृश्य उत्पन्न हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत और थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच प्रारंभ की।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
प्रारंभिक जांच में लापरवाही की आशंका
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन संचालन जैसी लापरवाही सामने आई है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, और पूरे गांव में शोक की लहर है।