मैनपुरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट पंकज शाक्य के साथ
दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव नेकापुर में हुए दोहरे हत्याकांड के दो आरोपी साजिशकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है। भेज दिए।मामले में मुख्य आरोपी रवि सहित छह लोगों को जेल भेज चुकी थी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बताते चलें कि थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव नेकापुर में 19 अगस्त की शाम रवि पाल पुत्र राजेश ने प्रॉपर्टी के विवाद में बुआ सोनतारा और दादा सत्तराम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में दादी सूरजमुखी बच गईं थीं। पुलिस ने उन्हें मेडिकल कालेज सैफई में भर्ती कराया था। हत्याकांड में रवि पाल के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया था।
एसपी अजय कुमार पांडेय ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया था कि हत्या रवि ने ही की थी। लेकिन साजिश में पिता राजेश, मां मंजू देवी, बहन संध्या, भावना व गांव शीशिया एलाऊ निवासी मनोज, हाकिम सिंटू व अन्य कुछ लोग भी शामिल हैं। सोमवार को पुलिस ने रवि पाल, उसकी मां मंजू देवी, बहन संध्या, भावना, मनोज और हाकिम को जेल भेजा था। वहीं मंगलवार को पुलिस ने ईशन नदी पुल सिंधिया तिराहा के पास से दोहरे हत्याकांड की साजिश में शामिल देव दत्त पुत्र हरिशचंद्र निवासी गांव फतेहपुर थाना अलीगंज एटा और सेवक राम पुत्र राम सिंह निवासी गांव मंछना थाना एलाऊ को गिरफ्तार कर जेल भेजाहै।प्रभारी निरीक्षक ओमहरि वाजपेई ने बताया कि देवदत्त हत्या के षड्यंत्र में शामिल था। उसने तमंचा व कारतूस उपलब्ध कराए थे। सेवक राम ने राजेश से साजिश के तहत सोनतारा से बैनामा वापसी का एक मुकदमा न्यायालय में दायर कराया था। उसने बताया था कि सत्तराम, सूरजमुखी व सोनतारा के मरने के बाद जमीन जायदाद खुद ही उसके नाम आ जाएगी। शेष अन्य मुलजिमों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।