फिल्मी अंदाज में बैरियर तोड़ बोलेरो ले भागा चोर खड़ी पुलिस ताकती रही

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

चोरों के हौसले देखिए जनाब,बिजुआ पुलिस चौकी पर सीओ के साथ एस पी पुलिसिंग देख रहे थे, उधर चंद कदम की दूरी पर चोर एक बोलेरो चोरी की जुगत में था, एसपी के जाने के चंद मिनट बाद ही चोरों ने हाईवे पर एक घर के बाहर खड़ी बोलेरो पार कर दी। लेकिन वाहन मालिक के तुरंत चौकी पर बैठे सीओ के पास पहुंचने से अलर्ट हुई पुलिस को देख चोर वाहन छोड़कर भाग निकले।

बताते चलें कि परवेज खान का घर पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर हाईवे के किनारे ही बना है। उनकी बोलेरो घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब 2:20 बजे वह बोलेरो स्टार्ट होने की आवाज सुनकर जागे, तो देखा कि एक शख्स उनकी बोलेरो स्टार्ट कर रहा है, जब कि कुछ दूूरी पर दूसरी गाड़ी खड़ी थी। उन्होंने गाड़ी जाते देखकर मदद के लिए बाइक से पड़ोस की पुलिस चौकी पर पहुंच गए। पुलिस चौकी पर कुछ देर पहले ही एसपी सतेंद्र कुमार सीओ गोला के साथ आए थे, और पुलिसिंग चेक कर रहे थे। एसपी यहां से गुजर गए थे, लेकिन सीओ गोला आरके वर्मा चौकी पर बैठे थे। उन्होंने परवेज की बात सुनकर गश्त पर मौजूद भीरा थाना इंचार्ज अजय राय समेत पड़ोसी थाना पुलिस को चोरी जा रही बोलेरो का नंबर जारी कर सतर्क किया। बोलेरो लखीमपुर की ओर जा रही थी, और इत्तेफाक से भीरा इंचार्ज उसी रास्ते पर पड़रिया में थे। पुलिस ने पड़रिया तुला मे लगा बैरियर गिराकर बोलेरो का रोकने का प्रयास किया, लेकिन चोर उनके सामने ही फिल्मी स्टाइल में बैरियर तोड़ कर भाग निकला, इस दौरान बोलेरो का सामने का शीशा भी टूट गया। भीरा पुलिस ने चोरी जा रही बोलेरो का पीछा किया। पीछे पुलिस देखकर चोर ने बोलेरा मलूकापुर मोड़ से दुजईपुरवा गांव की ओर मोड़ दी, आगे रास्ता खराब होने के कारण वह बोलेरो गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस रात को ही बोलेरो लेकर थाने चली गयी थी।