syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

रामनगरी में एक ऐसी मोहब्बत जहां दो युवतियों ने मंदिर में रचाई शादी

रिपोर्ट
न्यूज एडिटर जेपी रावत
संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की रामनगरी में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया यहां दो युवतियों ने मंदिर में शादी रचा कर जीवनसाथी बनाने की सारी रस्में पूरी की।जिसकी भनक लगते ही यह सूचना इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और हर तरफ इस समलैंगिक विवाह की चर्चा होने लगी। और मामला थाने पहुंच गया है। जिसमें एक युवती की पहचान अयोध्या की तो दूसरी कानपुर के रूप में हुई। बात चीत के दौरान ज्ञात हुआ कि रिश्तेदारी के जरिए दोनों युवतियां एक दूसरे के करीब आईं और मोहब्बत करने लगीं। मोहब्बत का अंजाम यह हुआ कि दोनों ने परिवार से बगावत करके अयोध्‍या के ही एक मंदिर में शादी रचा ली।मंदिर में रचाई शादी

अयोध्या की युवती कानपुर की अपनी कथित पत्नी को लेकर अपने आवास पहुंच गई। इसके बाद परिवार में हंगामा हो गया और मामला थाने पहुंच गया। अयोध्या की युवती वर्षा लड़के के भेष में रहती है।

गौरतलब हो कि कोतवाली नगर के साहबगंज बालदा का है। जहां की युवती वर्षा रिश्तेदारी में कानपुर जाती थी, जहां उनका संपर्क एकता नाम युवती से हो गया। दोनों व्हाट्सएप फेसबुक पर एक दूसरे से बात करने लगे और मोहब्बत कर बैठे। आखिर एक दिन ऐसा भी आया जब अयोध्या की युवती वर्षा कानपुर पहुंच गई और दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली। पुलिस अब दोनों बालिग युवतियों का अदालत में धारा 164 का बयान दर्ज कराएगी।इस अजीबोगरीब रिश्ते को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। समलैंगिक विवाह के बाद परिवार में विवाद बढ़ गया है और अब मामला पुलिस के पाले में है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि दोनों युवतियां बालिग हैं और अदालत में धारा 164 के तहत दोनों युवतियों का बयान दर्ज कराया जाएगा। उनके बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। उधर, दोनों युवतियां साथ में रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं। दोनों को कहना है कि उन लोगों ने शादी कर ली है और साथ में ही जिंदगी बिताएंगी। समलैंगिक शादी के बाद परिवार में कलह बढ़ गया है।