रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 90 वर्षीय बुजुर्ग कैदी की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया।
जेलर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि थाना ईसानगर के गांव काजीपुर निवासी मंगलशाह (90) दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। काफी समय से बीमार चल रहे थे। 16 जुलाई से 16 अगस्त तक लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज चला, लेकिन हालत में कोई ज्यादा सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों की सलाह पर मंगल शाह को 18 अगस्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मौत के पहले बुजुर्ग कैदी की कोराना जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।