रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ/मोहम्मद हाशिम
फतेहपुर/रामनगर बाराबंकी संदेश महल समाचार
अलग-अलग क्षेत्रों में विद्युत स्पर्श की चपेट में आने से युवक और युवती की मौत हो गई। वहीं अधिषाशी अभियंता बोलो हमें जानकारी नहीं है। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी की तहसील रामनगर और फतेहपुर में अलग अलग स्थानों पर दो मौत हो गई है। बताते चलें कि साइकिल सवार युवक पर अचानक बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। करंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे आनन फानन में सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। रामनगर में घर पर लगे नल में उतरे करंट से एक किशोरी की मौत हो गई।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम कैथा निवासी अरविंद कुमार (34) सोमवार शाम कस्बा बेलहरा बाजार साइकिल से गया था। शाम करीब पांच बजे अरविंद साइकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही गांव पहुंचा, ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर अरविंद के ऊपर गिर गया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने अरविंद को एंबुलेंस से फतेहपुर सीएचसी भेजा। वहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण पावर कॉर्पोरेशन के अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। फतेहपुर कोतवाल संजय मौर्य का कहना है कि करंट लगने से एक युवक की मौत हुई है।
मामले में पुलिस उचित कार्रवाई कर रही है। पावर कॉर्पोरेशन के एसडीओ सर्वेश कुमार का कहना है कि एचटी लाइन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत की सूचना पर जांच के लिए टीम मौके पर भेजी गई है। पोस्टमार्टम के बाद विद्युत सुरक्षा निदेशालय रिपोर्ट भेजी जाएगी।नियमानुसार कार्रवाई होगी।
रामनगर कस्बा के रानी वार्ड निवासी मनोज कुमार सोनी के घर में लगे नल में करंट आ गया। इसकी चपेट में आने से राधिका (15) गंभीर रूप से झुलस गई। परिवारीजन उसे लेकर सीएचसी रामनगर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने राधिका को मृत घोषित कर दिया। परिवारीजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले आए। अधिशासी अभियंता हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि करंट से मौत की जानकारी नहीं है।