बाराबंकी : बरात से पहले लापता युवती और प्रेमी के शव पेड़ से लटके मिले गांव में सनसनी

बाराबंकी संदेश महल समाचार
मसौली थाना लालपुर गांव में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के एक बाग में प्रेमी युगल के शव एक ही पेड़ से लटके मिले। मृतकों की पहचान भानु (28) और शिल्पा (22) के रूप में हुई है। दोनों अलग-अलग बिरादरी से थे और लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे।पुलिस के अनुसार, शिल्पा की शादी 5 मई को तय थी, लेकिन बरात आने से पहले ही वह अचानक लापता हो गई थी। घरवालों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आखिरकार परिजनों ने उसकी चचेरी बहन से शादी कर दी।बुधवार सुबह गांव के एक आम के बाग में ग्रामीणों ने दोनों के शव एक ही फंदे में लटके देखे। सूचना मिलते ही मसौली थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें दोनों ने अपने परिवार वालों से अपने फैसले के लिए माफी मांगी है।घटना के बाद लालपुर गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई। बाग में भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन बिरादरी की दीवार उनके बीच आ गई।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। एसएचओ के अनुसार, सुसाइड नोट की जांच की जा रही है और अन्य पहलुओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है।ग्रामीणों के मुताबिक दोनों के घरवालों को उनके रिश्ते से ऐतराज था। सामाजिक दबाव और शादी की मजबूरी के चलते दोनों ने यह कदम उठाया होगा। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर समाज में प्रेम और जाति-बिरादरी के बंधनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

error: Content is protected !!