रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जीटी रोड स्थिति अपनी दुकान से उतरकर खड़े दो लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें एक की मौत हो गयी।दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली पर लाया गया।जिसे डॉक्टरों ने हालत को देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
पूरा मामला थाना कुरावली क्षेत्र का है। जहां पर जीटी रोड पर स्थिति गुरुद्वारा के पास अपनी पंचर की दुकान रखे गाँव गंगापुर थाना कुरावली निवासी लायकसिंह पुत्र गंगाराम उम्र 70 वर्ष अपनी दुकान के पास खाड़ा था। वहीं उनके पास काम कराने आए गाँव शरीफपुर निवासी दिलीप पुत्र मन्शुखलाल उम्र 24 साल खड़े थे। तभी कुरावली की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या NL01 Q7742 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुये दोनों को कुचल दिया। जिसमें लायक सिंह की मौके पर ही मौत हो गए। दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वस्थ केंद्र कुरावली पर लाया गया।जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुये जिला अस्पताल के लिए रैफ़र कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कव्ज़े में लेकर मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।