डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने आवासीय इकाइयों में सेमेस्टर परीक्षा की तारीख का किया ऐलान

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
आगरा संदेश महल समाचार

आगरा के डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की आवासीय इकाई में 25 सितंबर से सेमेस्टर परीक्षा प्रारंभ होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अक्तूबर के पहले सप्ताह से नया शैक्षणिक सत्र भी शुरू हो सकता है।कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने बताया कि विश्वविद्यालय की आवासीय इकाई के अंतिम वर्ष अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 25 सितंबर से प्रारंभ होंगी। इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। अंतिम वर्ष के विद्यार्थी अपने शिक्षकों से संपर्क कर सकते हैं।छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं और जिज्ञासाओं को दूर करने के लिए संस्थान आ सकते हैं,लेकिन उन्हें इसके लिए एक योजना बनानी होगी। एक निश्चित संख्या में ही विद्यार्थी अपने शिक्षकों से संपर्क करेंगे ।
कुलपति ने बताया कि अक्तूबर पहले सप्ताह से नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने की भी तैयारी है। आगामी सत्र की अवधि कम रह जाने से विद्यार्थियों पर पूरा पाठ्यक्रम पूर्ण करने का मानसिक दबाव न रहे , इसे दृष्टिगत रखते हुए पाठ्यक्रम में कटौती की जाएगी।बोर्ड ऑफ स्टडीज और विद्या परिषद आदि में प्रस्ताव रखकर पाठ्यक्रम में कटौती का कार्य किया जाएगा।सभी इकाइयों में से एक निश्चित अनुपात में पाठ्यक्रम कम किया जाएगा,  जिससे विद्यार्थी को विषय की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके ।