प्रेमी युगलों ने खाया जहरीला पदार्थ एक की मौत एक गंभीर

रिपोर्ट
रितिन पुंडीर
सहारनपुर संदेश महल समाचार

प्रेमी युगलों के जहरीले पदार्थ खाने से लिया। किशोरी की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी है। घटना के बाद परिजनों द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा है।
गौरतलब हो कि मामला थाना कुतुबशेर क्षेत्र में अंबाला रोड स्थित फायर स्टेशन के पास की है। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि थाना सरसावा क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी का नागल क्षेत्र के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं। प्रेम संबंधों का दोनों के परिजनों ने विरोध किया। किशोरी और युवक मिलने के लिए शहर आए और वह अंबाला रोड पर फायर स्टेशन के पास नगर निगम की बेंच पर बैठ गए। दोनों के बीच काफी देर बात हुई। इसी दौरान दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे दोनों बेहोश हो गए। वहां आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। वहां लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। पता लगने पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, युवक की हालत गंभीर बनी है।