रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
विकास खंड नाथनगर के अंतर्गत अजांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के षष्ठ दिवस में अयोध्या से आए कथा प्रवक्ता आचार्य धरणीधर जी महाराज ने कहा जो मनुष्य समर्थवान होते हुए भी वृद्ध माता-पिता पतिव्रता स्त्री पुत्र बालक गुरु ब्राह्मण और शरणागत का पालन नहीं करता वह जीवन्मृतक कहा गया है। कृष्ण जी कहते हैं पिता जी आपकी सेवा के बिना हमारे इतने दिन व्यर्थ बीत गए कंस के भय से हम आपके पास आ ही न सके क्योंकि हम परतंत्र थे आप हमारे अपराध को क्षमा करें इतना कहकर कृष्ण और बलराम दोनों उनके चरणों में गिर पड़े भगवान के ऐसी प्रेम मई मधुर वाणी सुनकर माता-पिता विमुक्त हो गए उन्होंने उन दोनों को गोद में बैठा लिया और हृदय से लगाकर मुख चूमने लगे आचार्य धरणीधर जी महाराज ने कहा की भगवान इस प्रकार से बड़ी अद्भुत अद्भुत लीला अपने भक्तों के कल्याण समय-समय पर करते रहते हैं।
रुकमणी साक्षात लक्ष्मी है लक्ष्मी सदैव नारायण के समीप ही रहती है रुकमणी जी को जब पता चला कि उनके भाई रुक्मी उनका विवाह शिशुपाल के साथ करना चाहते हैं तो उनके मन में बड़ी चिंता हुई ब्राह्मण के द्वारा सात श्लोकों में पत्र लिखा ब्राह्मणों ने पत्र ले जाकर द्वारिकाधीश कृष्ण को दिया भगवान कृष्णा आए मां कात्यायनी के मंदिर से रुक्मणी का हरण करते हैं उसके पश्चात पुनः कुंदनपुर बारात लेकर आते हैं भीष्मक जी महाराज ने स्वयं कन्यादान किया रुकमणी साक्षात लक्ष्मी है कृष्ण साक्षात नारायण है इस अवसर पर मुख्य यजमान मालती देवी रमेश दुबे अखिलेश दुबे पुर्व नाथनगर ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी कृष्ण चन्द्र यादव, दीप नारायण द्विवेदी, विनोद दुबे, शिवसहाय तिवारी, सुशील राय, फुलचंद राय, प्रमोद,दलशश्रृंगार तिवारी,प्रमात्मा प्रसाद दुबे, अर्जुन पाण्डेय,अभिषेक त्रिपाठी,जनार्दन ओझा,केशव प्रसाद ओझा, सुनील ओझा, हरिनारायण उपाध्याय,अनंत दुबे