भाकियू तोमर के राष्ट्रीय सलाहकार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत विभाग को समस्याओं से कराया अवगत

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
मेरठ संदेश महल समाचार

भारतीय किसान यूनियन तोमर प्रतिनिधिमंडल

भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एमडी विद्युत विभाग अरविंद से मिले विद्युत विभाग संबंधित समस्या से अवगत कराया गया इस मौके पर जिला मेरठ जिला मुजफ्फरनगर किसानों की समस्याओं का समाधान कराया गया उसके बाद डी सी ओ गन्ना विभाग मेरठ से मिला वह किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें किनौनी गन्ना शुगर मिल का पूरा भुगतान मैं ब्याज के किया जाए घाटोली बंद की जाए मवाना मिल द्वारा किला रोड मां भद्रकाली रोड पर आए दिन जो जाम लगता है उसका समाधान कराया जाए व हस्तिनापुर खादर क्षेत्र में बाढ़ से जो गन्ना खराब हुआ है।

उसको मिल ऊपर तो लगाया जाए व मवाना समिति के टिकोला मिल के सेंटर का इंडेंट बड़वा गया जिससे किसानों की गेहूं की बुवाई टाइम से हो सके सभी समस्याओं का समाधान कराया गया इस मौके पर जिला अध्यक्ष मेरठ चौधरी ओमवीर सिंह जटपुरा युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी अनिल चिकारा किशोरपुर तहसील अध्यक्ष मवाना सोनवीर सिंह गुर्जर युवा तहसील अध्यक्ष मवाना शहजाद गांव अध्यक्ष जयसिंहपुर सोनू सिंह गांव अध्यक्ष पुट्टी इश्तहार मोंटी त्यागी मुजफ्फरनगर सुनील तोमर मुजफ्फरनगर सतीश जी कुड़ी कमालपुर मास्टर वीरपाल संजय कुड़ी एहसान किशनपुरा विराना सतपाल फौजी हरि ओम जटपुरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।