सातवें दिन भी जारी रहा पूर्व विधायक के पुत्र का धरना

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार

पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार मिश्रा की जमीन के विवाद में हुई मौत के मामले में ग्राम त्रिकोलिया में उनके पुत्र संजीव मिश्रा सातवें दिन भी धरने पर डटे रहे। संजीव का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता है वह धरना जारी रखेंगे। इसके लिए ग्रामीणों का समर्थन भी पूरी तरह से उनके साथ है और वह लगातार धरने में शामिल हो रहे हैं, दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि निघासन से तीन बार विधायक रह चुके निरवेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की जमीन के विवाद में मौत हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया। सोमवार को ग्रामीणों को डीएम शैलेंद्र कुमार ने समझाया और मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया तब ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के शव का अंतिम संस्कार किया लेकिन उसके बाद मामले में कोई कार्रवाई न होने पर मंगलवार से पूर्व विधायक के पुत्र संजीव मिश्रा ने काफी संख्या में ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन शुरू किया था। सोमवार को सातवें दिन भी धरना जारी रहा। ग्रामीणों ने ‘संजीव तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि वह हर कदम पर पूर्व विधायक के परिजनों के साथ हैं और जब तक उनका धरना प्रदर्शन चलता रहेगा वह भी कंधे से कंधा मिलाकर परिजनों के साथ खड़े रहेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल धरनास्थल पर पहुंचा। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद से पूर्व विधायक पुत्र संजीव मिश्रा की फोन पर बात कराई। संजीव मिश्रा के मुताबिक जितिन प्रसाद ने आश्वासन दिया है कि वह त्रिकोलिया आकर अपना विरोध जताएंगे।
लखनऊ से ब्राह्मण महासभा के संस्थापक धनंजय द्विवेदी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं का कहना था कि ब्राह्मणों की जिस तरह से प्रदेश में हत्याएं की जा रही हैं उससे लगता है कि प्रदेश में ब्राह्मण सुरक्षित नहीं हैं। जब तक न्याय नहीं मिल जाता है तब तक महासभा विधायक पुत्र का समर्थन करेगी और आंदोलन में भागीदारी करेगी। विजय कुमार पाठक, राकेश मिश्रा, कमल किशोर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। इसके अलावा मझगईं से विवेक पांडेय, गिरधरपुरी से जगजीत सिंह, संपूर्णानगर से विनोद मिश्रा आदि पहुंचे। जिन्होंने बताया कि न्याय दिलाने के लिए सभी एकजुट होकर आंदोलन का सहयोग करेंगे।