देवी देवताओं की तस्वीर दीवार पर लगाने को लेकर हिंदू कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा

रिपोर्ट
राकेश कुमार यादव
आगरा संदेश महल समाचार

आगरा जिला के बाह कस्बा के अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय की सीढियों की दीवार पर हिंदू देवी देवताओं के,अपमानित स्थान पर पोस्टर लगाने से हिंदू कार्यकर्ताओं ने रोष, व्यक्त किया है।मामला कस्बा बाह के अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय का है। कार्यालय की सीढ़ियों की दीवार पर देवी देवताओं के पोस्टर इसलिए लगा दिया गए ताकि कोई दीवारों पर पीक नामार सके,जब यह काम नोटिस बोर्ड द्वारा भी किया जा सकता है, कर्मचारियों द्वारा दीवारों पर लगाए गए पोस्टरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खबर मीडिया में चलने पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए और एकत्रित होकर विद्युत कार्यालय बाह पर प्रदर्शन करने लगे,राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय अध्यक्ष,सत्येंद्र बरुआ ने वहां मौजूद अधिशासी अभियंता देवेंद्र वर्मा से बात की और सम्मान के साथ देवी देवताओं को एक सीढ़ियों के पास लगे देवी देवताओं की तस्वीरें हटवाने की मांग की, जिस पर विद्युत कर्मचारियों ने अपनी गलती को मानते हुए सभी तस्वीरों को सीढ़ियों के पास से हटवाया गया,और कार्यालय प्रभारी ने भरोसा दिलाया ,कि भविष्य में ऐसा कार्य नहीं किया जाएगा,कार्यकर्ता , राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता,पोस्ट ऑफिस पहुंचे,वहां पर भी बाहर की दीवाल पर लगी हिंदू देवी देवताओं,के चित्रों को स्वयं हटाया,इस मौके पर दर्जनों राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।