रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जीटी रोड पर कपिल मुनि आश्रम के पास बाइक से शाहजहांपुर जा रहे शिक्षक को बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार बेवर थाना क्षेत्र के गांव बनकिया निवासी 35 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र शंकर सिंह प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर जिला शाहजहांपुर में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात थे।जो बाइक से सुबह ड्यूटी पर विद्यालय जा रहे थे। बाइक जब जीटी रोड पर गांव करपिया के पास पहुंची। तभी भोगांव की ओर से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। बोलरो की टक्कर से शिक्षक अरुण उछल कर दूर जा गिरे। जमीन पर गिरने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लिए भेजा है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि शिक्षक अरुण कुमार की वर्ष 2015 में प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर पर नियुक्त किए गए थे। मृतक शिक्षक के चार वर्षीय पुत्री यशी और दो वर्षीय पुत्र समर्थ है। पत्नी नीतू का अरुण की मौत के बाद रो-रोकर बुरा हाल है।