पंचायत भवन के निर्माण को लेकर दो गुटों में चले ईंट पत्थर एक की मौत

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के रामपुर कलां थाना क्षेत्र में पंचायत सचिवालय के निर्माण को लेकर दो पक्ष हुए आमने सामने वाद विवाद में पथराव होने से एक अधेड़ घायल हो गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
बताते चलें कि थाना रामपुर कलां क्षेत्र के तेजनीपुर मजरा सोहरिया गांव के मौजूदा प्रधान करुणेश कुमार अपने घर के पास ग्रामसभा की भूमि पर पंचायत सचिवालय का निर्माण करवा रहे थे। जिसका विरोध सोहरिया गांव निवासी व प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी सलमान कर रहे हैं।सलमान पक्ष के लोगों ने इस निर्माण कार्य का विरोध करते हुए एसडीएम महमूदाबाद को प्रार्थना पत्र दिया था और निर्माण कार्य को रुकवाने का आग्रह किया था। जिसकी वजह से एसडीएम द्वारा इस कार्य को रुकवा दिया गया था लेकिन गुरुवार की रात प्रधान के जरिए पंचायत सचिवालय का निर्माण फिर से शुरू करा दिया गया था।इसकी भनक पड़ोस के गांव में रह रहे प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी सलमान को लगी तो वह अपने गांव के करीब डेढ़ सौ लोगों को लेकर तेजनीपुर गांव पहुंच गये। जहां पर निर्माण कार्य हो रहा था। जिसका विरोध जताने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तकरार इतनी बढ़ी कि कुछ देर बाद दोनों पक्षों में ईट गुम्मा चलने लगे।पथराव होने पर वहां भगदड़ मच गई।इसी हमले में तेजनीपुर गांव निवासी इकरार 45 वर्ष पुत्र मजीद गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे सीएचसी पहला ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर जा पहुंची।पुलिस ने पड़ताल की। मामले में मौजूदा ग्रामप्रधान द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया है। पुलिस ने मामले के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।