रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल कस्बा में एक निर्माणाधीन मकान की छत पर सांड़ चढ़ गया। जानकारी होने के बाद वहां तमाम तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाकर सांड़ को नीचे लाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता कोशो दूर दिखी। किंतु करीब लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड़ को नीचे उतारने में सफलता मिली।
कस्बे के मोहल्ला भटेला में एक निर्माणाधीन मकान है। शुक्रवार की सुबह लोगों ने मकान की तीसरी मंजिल पर सांड़ को देखा। इससे इलाके में कौतूहल पैदा हो गया। जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने छत पर खड़े सांड़ के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
मकान मालिक ने स्थानीय लोगों की मदद से सांड़ को नीचे उतारने का प्रयास किया,लेकिन कामयाब नहीं हो सके। करीब चार घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद युवाओं ने सांड़ को सुरक्षित नीचे उतारा। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।