छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
क्राइम रिपोर्टर मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के एक गाँव में युवती को बुरी नियत से दबोच लिया था।जिसकी शिकायत युवती ने थाना घिरोर मे दर्ज कराई थी। जिसपर थाना पुलिस ने मुलजिम अपराध संख्या 205/2020 दर्ज कर लिया था। और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि पूरा मामला थाना घिरोर क्षेत्र के कस्बा घिरोर के मोहल्ला डालगंज टावर वाली गली का है। जहां का निवासी युवक शिवम यादव उर्फ बीटू पुत्र विजय सिंह ने कुछ समय पूर्व अपने ही मोहल्ले की युवती को बुरी नियत से दबोच लिया था। इसी आरोप में आरोपी शिवम यादव फरार था। थाना घिरोर पुलिस के खास मुखबिर ने सूचना दी कि छेड़छाड़ का आरोपी शिवम यादव करहल तिराहे के पास घूम रहा है। जिसपर थाना घिरोर में तैनात उपनिरीक्षक गीतम सिंह ने मय हमराह होमगार्ड मुकेश के साथ पहुंचे। जहां मुखबिर द्वारा बताए गए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार किए गए युवक ने पुंछतांछ में अपना नाम शिवम यादव उर्फ बीटू पुत्र विजय सिंह बताया। जिसे थाना पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल रवाना किया है।