रिपोर्ट
पंकज शाक्य
क्राइम रिपोर्टर मैनपुरी संदेश महल समाचार
कुरावली/मैनपुरी दबंगई का विरोध करने पर दबंगों ने किसान का सिर फोड़ दिया। थाना में शिकायत करने पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वहीं दबंग द्वारा आयेदिन गाली-गलौज व धमकी दी जा रही है।
बताते चलें कि पूरा मामला थाना क्षेत्र के ग्राम नगला लीलाधर निवासी राकेश कुमार पुत्र गिरिजाशकर को गांव के ही दबंग शिवपाल सिंह पुत्र मंगूलाल व पिंकू सिंह पुत्र चटर सिंह ने दबंगई दिखाते हुये धमकी दी तो राकेश ने थाना में प्रार्थनापत्र दिया। पुलिस ने गांव में जांच की तो इसी बात से नाराज होकर 7 जुलाई को भूरे पुत्र मंगूलाल, संतोष पुत्र चटर सिंह ने राकेश के भाई श्याम सिंह की मारपीट कर सिर फोड़ दिया। श्याम सिंह ने थाना में मुकद्मा दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन दबंगों द्वारा आयेदिन पीडि़त व उसके परिवार के साथ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी जा रही है। परेशान पीडि़त थाना के चक्कर लगाकर परेशान है।