रिपोर्ट
जयप्रकाश रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार
विधानसभा चुनावों का बिगुल बजने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई।अधिसूचना के मुताबिक जिले में पांचवें चरण में चुनाव सम्पन्न होगा। एक फरवरी से नामांकन शुरू होगा जो 9 फरवरी तक कराया जाएगा।
बाराबंकी विधानसभा चुनाव ब्योरा
9 फरवरी नामांकन पत्रों की जांच
11 फरवरी नाम वापसी
27 फरवरी मतदान
10 मार्च को नवीन मंडी परिसर में मतगणना
जिले की छह विधानसभा क्षेत्र व एक आंशिक विधानसभा क्षेत्र में 1707 मतदान केंद्रों के 2829 बूथों पर 22 लाख 95 हजार 987 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
अधिसूचना जारी होने के बाद अधिकारी सतर्क हो गए है। निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर पर 24 हजार 300 अधिकारियों व कर्मचारियों की फीडिंग पूरी हो गई है। इन्हीं कर्मचारियों का रेंडमाइजेशन होगा और 13 हजार कर्मचारियों को चुनाव में लगाया जाएगा।10 प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व रहेंगे।सभी कर्मचारियों का डबल डोज वैक्सीनेशन कराया जाएगा। मतदान केंद्रों पर मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था होने के साथ ही आशंका होने पर मतदान कार्मिकों की कोरोना जांच कराकर संतुष्टि की जाएगी। बाराबंकी सदर, हैदरगढ़, दरियाबाद, रामनगर, कुर्सी, जैदपुर के अलावा आंशिक रुदौली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र शामिल हैं।हर बूथ पर एक ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन भी होगी। ईवीएम में 15 उम्मीदवारों के नाम व चुनाव चिन्ह के उल्लेख के साथ नोटा का बटन भी होगा। मतदान के दिन 1430 बूथों की वेबकास्टिंग की जाएगी। अर्थात मतदान का नजारा चुनाव आयोग लाइव देख सकेगा।
विधानसभावार ब्योरा
विधानसभा बूथ महिला पुरुष थर्ड जेंडर कुल मतदाता
266 कुर्सी– 487–183609–210069–10–393688
267 रामनगर– 434–156624–181034–5–337663
268 बाराबंकी– 472–183018–207268–33–390319
269 जैदपुर– 477–188134–208049–14–396197
270 दरियाबाद– 502–194647–216221–9–410877
272 हैदरगढ़– 434–166050–182471–9–348530
271 रूदौली आं– 23–8741–9972–0–18713
कुुल संख्या– 2829–1080823–1215084–80–2295987
संवेदनशील मतदान केंद्र और बूथ-
विधानसभा केंद्र बूथ
266 कुर्सी– 55–82
267 रामनगर–49–87
268 बाराबंकी –32–64
269 जैदपुर–42–94
270 दरियाबाद– 64–106
272 हैदरगढ–33–65
कुल– 275 मतदान केंद्र, 498 बूथ
1417 बूथों पर होगी वेबकॉस्टिंग
कुर्सी– 244
रामनगर– 217
बाराबंकी– 236
जैदपुर– 238
दरियाबाद– 252
हैदरगढ़– 217
रुदौली आं- 13
मतदान केंद्र–1707
मतदेय स्थल–2829
कार्मिकों की संख्या–11316
10 प्रतिशत अति.–1131
कुल कार्मिकों की सं-12447
पीठासीन अधिकारी-2829
प्रथम मतदान अधिकारी-2829
द्वितीय मतदान अधि-2829
तृतीय मतदान अधि-2829