रिपोर्ट
संदीप तिवारी
वाराणसी मिर्जामुराद संदेश महल समाचार
रोहनिया विधान सभा के क्षेत्र में जन कवि सुदामा पांडेय उर्फ धूमिल जी के गांव खेवली में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उदघाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी डेन चेनल काशी के प्रबन्ध निदेशक धर्मेंद्र सिंह दिनू ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बैटिंग कर खेल का शुभारम्भ किया।उदघाटन अवसर पर खेवली व कपरफोरवा के बीच खेला गया। खेवली ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि यूपी व काशी रत्न से सम्मानित , राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी, बीएचयू कलर एवं पूर्व कप्तान तथा डेन काशी चैनल के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र सिंह “दिनू सिंह” ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में इस तरह की प्रतियोगिता से ग्रामीण खिलाड़ियों में निखार आती हैं।खेल का सामाजिक जीवन में अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान हैं।खेल से समाज एवं मनुष्य अनुशासित होता हैं।इस बीच से खिलाड़ी देश-प्रदेश में अपना स्थान दर्ज कराकर नाम रोशन करते हैं।विशिष्ट अतिथि जगापट्टी के यशस्वी ग्राम प्रधान ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेले,अनुशासन में रहे और निर्णायक के निर्णय को माने।खिलाडी की पहचान उनके अनुशासन एवं लगन से होती हैं।उदघाटन मैच के पूर्व उपस्थित गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर चंद्रेश सिंह अनूप भारद्वाज,अखिलेश भारद्वाज (ग्राम प्रधान), सोनू सिंह,कृष्ण कुमार सिंह, सुधांशु सिंह,गोलू सिंह,सरस सिंह, रितेश भारद्वाज,संदीप भारद्वाज सहित पचासों लोग शामिल थे।एम्पायर की भूमिका अनूप भारद्वाज ने निभायी।