जिनके घरो पर लगे हो राजनैतिक पोस्टर प्रचार सामग्री तत्काल हटाये- डीएम

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने जनपदवासियों के घरों के मालिकों से अपील करते हुए कहा है कि जिन घरों के ऊपर दीवालों , जमीन मालिक के बाउंड्री पर या अन्य स्थानों राजनैतिक होडिंग,पोस्टर,वाल पेंटिंग प्रचार सामग्री लगे वे तत्काल घरो के मालिक स्वयं हटा लें अन्यथा जांच के दौरान पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू है जिसका पालन सभी को करना है।