रिपोर्ट
मैनपुरी
मैनपुरी संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव निकट मोटा जलालपुर के बीच ट्रैक्टर ट्राला मोटा की तरफ से सीमेंट खाली करके शहर मैनपुरी की तरफ जा रहा था।अचानक बाइक सवार राघवेंद्र पत्नी ज्ञान देवी मोटा की तरफ जा रहे थे। जो टैक्टर ट्राला की चपेट में आने से मौके पर ही ज्ञान देवी की मौत हो गई, और पति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राघवेन्द्र को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पड़ताल करती पुलिस
बताया जा रहा है कि राघवेन्द्र मोटा के निवासी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने ले गई है। जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा।