जनहित में जनपद वासियों से महत्वपूर्ण अपील पुलिस अधीक्षक मैनपुरी धरना-प्रदर्शन की ओट लेकर अव्यवस्था फैलाने की नीयत रखने वाले लोगों पर होगी विधिक कार्रवाई?

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

प्राय: यह देखा जा रहा है कि,कुछ लोग और कुछ संगठन धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन की आड़ में शक्ति-प्रदर्शन करते हुए अव्यवस्था अशांति का माहौल फैलाना चाह रहे हैं। उनकी इस तरह की करतूतों से आम जनमानस जो संभ्रांत हैं,शांति प्रिय हैं,और कोरोना महामारी से पूर्णतः निजात चाहते हैं।वह भयभीत और आक्रोशित होते हैं,जिससे क़ानून व्यवस्था प्रभावित होने का ख़तरा विद्यमान रहता है। और,ऐसी दशा से निबटने के लिए पुलिस के पास गंभीर निरोधात्मक कार्यवाही और मुक़दमा दर्ज कर गिरफ़्तारी का विकल्प क़ानून द्वारा प्रदान किया गया है,जिसे पुलिस निश्चित तौर पर लागू करेगी।
अत: धरना-प्रदर्शन की ओट लेकर अव्यवस्था फैलाने की नीयत रखने वाले लोगों से मेरी अपील है। कि कृपया इन सब कार्यों से वह परहेज़ कर लें।इन सब करतूतों के स्थान पर उनमें से 5 लोग डीएम,एसडीएम को ज्ञापन दे सकते हैं,यह ज़्यादा अनुशासित और ज़िम्मेदारी भरा कृत्य होगा।