आलू किसानो के लिए मैनपुरी से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

  • जनपद मैनपुरी में आलू किसानों के लिए रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। जो मैनपुरी से रायपुर, बिलासपुर, पटना और ताडेपल्लिमगूडेम तक सप्ताह में निश्चित दिन पर 10 से 12 फेरे लगाएंगी। ट्रेनों में 20 पार्सल यान होंगे। किसानों के लिए सामान्य कोच भी लगाए गए हैं। ट्रेनों का संचालन 19 जनवरी से शुरू होगा। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा के मुताबिक चार साप्ताहिक किसान रेल आलू ढुलाई के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 00412 मैनपुरी से बिलासपुर तक 23 जनवरी से प्रत्येक रविवार को दस फेरे के लिए चलेगी। जो मैनपुरी से कानपुर, बांदा, सतना होते हुए कटनी से बिलासपुर जाएगी। ट्रेन संख्या 00418 मैनपुरी से ताडेपल्लिमगूडेम के लिए प्रत्येक बुधवार को 19 जनवरी से संचालित होगी। रात आठ बजे मैनपुरी से शुरू होकर टूंडला, आगरा कैंट, झांसी होते हुए इटारसी, बल्हारशाह होते हुए तडेपल्लिमगूडेम तक जाएगी। ट्रेन 00414 मैनपुरी से रायपुर के लिए 21 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। जो सुबह 6:30 बजे मैनपुरी से कानपुर, बांदा, सतना होते हुए रायपुर तक जाएगी। 000420 मैनपुरी से फतुहा के लिए 24 जनवरी से प्रत्येक सोमवार को चलेगी। सुबह चार बजे मैनपुरी से कानपुर, प्रयागराज होते हुए पटना के रास्ते फतुहा तक जाएगी।