रिपोर्ट
जेपी रावत
अयोध्या संदेश महल समाचार
अयोध्या पहुंची अभिनेत्री अक्षरा सिंह रामलला, हनुमानगढ़ी और कनक भवन के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि अयोध्या आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है,मैं कोशिश करूंगी कि हर साल आऊं। अक्षरा के बाद भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडेय ने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सनातन धर्म दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म है।अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि है। इसे इस तरह से विकसित करें कि पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र बने।अक्षरा सिंह ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने के प्रस्ताव पर कहा कि यूपी व बिहार का कलाकार प्रतिभा की खान माना जाता है। फिल्म सिटी बनने से यहां के कलाकारों के लिए अवसर खुलेंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा।
सुशांत सिंह मामले पर कहा कि मैं न्याय की मांग कर रही हूं। सुशांत सिंह राजपूत बिहार के थे मैं भी बिहार की हूं इसलिए मैं चाहती हूं कि इस मुद्दे पर न्याय हो।