आधार कार्ड दुरुस्तीकरण सेंटर एक होने से लोगों में बढ़ रही समस्याएं

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

भोगांव में आधार कार्ड बनवाने सुधार,और मोबाइल नंबर लिक कराने के लिए टोकन पाने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी इसके चलते विवाद तक की नौबत आ रही है।
बताते चलें कि भोगांव ग्रामीण बैंक में आधार कार्ड बनवाने और सुधार सहित अन्य समस्याओं के निदान के लिए आर्यावर्त बैंक में व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आधार संबंधित समस्याओं को लेकर एक मात्र स्थान होने के चलते काफी भीड़ उमड़ रही है।बढ़ती भीड़ को देखते हुए संचालक ने एक सप्ताह के टोकन सोमवार को एक ही बार बांटने की व्यवस्था की है। सोमवार को 60 टोकन वितरित किए जाते हैं। प्रतिदिन 10 लोगों के ही आधार कार्ड बनाने सुधारने व मोबाइल लिंक कराने के कार्यों को निपटाया जाता हैं। किंतु एक ही शाखा में कार्य होने के नाते लोगों की भीड़ बढ जाती है। इस संबंध में पीड़ित लोगों ने कई संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। किंतु समस्या जस की तस बनी हुई है।