रिपोर्ट
शुशील कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
बरनाहल निवासी व्यापारी सुलेमान अल्वी ने प्रेमिका के लिए साथियों से मिलकर अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। अंततोगत्वा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
साजिश कर्ता सुलेमान अरबी
गौरतलब हो कि मामला उत्तर प्रदेश जिला मैनपुरी के थाना बरनाहल के गांव दिहुली निवासी व्यापारी सुलेमान की है। जिसने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर प्रेमिका के लिए पूरी साजिश रच डाली। बताया जा रहा है कि व्यापारी सुलेमान शादी शुदा है और अपनी दो बच्चों की मां प्रेमिका महिला को लेकर हरियाणा चला गया था। पुलिस ने व्यापारी और महिला को पकड़ लिया है।पुलिस अनुसार बिल्डिंग मैटेरियल का व्यापारी सुलेमान दो बच्चों का पिता है। इसके शादीशुदा और दो बच्चों की मां महिला से प्रेम संबंध थे। प्रेमिका के साथ शादी रचाने के लिए और अपनी कर्जदारों से बचने के लिए योजनाबद्ध ढंग से स्वयं के अपहरण का सनसनीखेज खेल रचा डाला। इस साजिश में शामिल और इसकी योजना के तहत काम करने वाले इसके भाई सद्दाम हुसैन ड्राइवर इमरान इमामी और इसके जिगरी दोस्त जाहिद को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा। बता दें कि बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव दिहुली निवासी अपहृत बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी थीं।अगवा व्यापारी के भाई सद्दाम ने जो रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसमें बताया था कि बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव दिहुली निवासी व्यापारी सुलेमान सोमवार को आयकर कार्यालय में किसी काम से आया था वहां से निकलने के बाद वह चालक इमरान के साथ बोलेरो में बैठकर दिहुली लौट रहा था।सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे दन्नाहार क्षेत्र में गांगसी पुल के पास एक सफेद रंग की स्कार्पियो ने ओवरटेक कर गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी के रुकते ही हथियारों से लैस चार बदमाशों ने सुलेमान को दरवाजा खोलकर बाहर निकाला और पीटते हुए गाड़ी में डालकर अगवा कर ले गए पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम को आई जी ने पुरस्कृत किया है।