syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

दधीच कुंड में मछलियों के मरने का थम नहीं रहा सिलसिला प्रशासन मौन

रिपोर्ट
सूर्यप्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

प्रशासन की लापरवाही से महर्षि दधीच कुंड में मछलियों के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मिश्रिख में प्रशासन की लापरवाही से अक्सर मछलियां आए दिन मरती रहतीं है। लेकिन जिम्मेदार लोगों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है। नतीजतन आए दिन इस कुंड से मछलियों के मरने की खबरें अखबारों की सुर्खियां रहतीं हैं, किंतु नगर पालिका मिश्रिख के अधिकारी व कर्मचारियों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है।


वजह यह है कि महर्षि दधीच कुंड के पानी का निकास न होने के कारण भरा पानी जहरीला हो जाता है।इसी कारण मछलियां आए दिन मरती रहती है।नगरपालिका के सफाई कर्मी मृत मछलियों को निकालने में लगे हुए हैं।इनके कथनानुसार तीन टेंपो मछलियां निकली जा चुकी है।हजारों की संख्या में मछलियां कुंड में मृत पड़ी हुई है।


कुंड का पानी अत्यंत दूषित है। इस तीर्थ में बाहर से श्रद्धालु आते हैं। पर गंदगी देख उनकी आस्था को गहरी चोट पहुंचती है। यदि जिम्मेदार लोगों ने ध्यान नहीं दिया तो इसी तरह आए दिन मछलियों के मरने का सिलसिला जारी रहेगा।