syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

थाने में मिली मोहब्बत को मंजिल

रिपोर्ट
जेपी रावत
फर्रुखाबाद संदेश महल समाचार

प्रेम को परवान चढ़ाने के लिए प्रेमिका बस से अपने प्रेमी के घर पहुंच गई।आखिरकार विवाह के बंधन बंधकर मुकाम पा ही लिया।दोनों की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई,फिर विवाह के बंधन में बंध गए।

विवाह के बाद प्रेमी युगल
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जिला फर्रुखाबाद के कायमगंज में प्रेमी युगल अलग-अलग विरादरी होने के नाते परिजनों ने विरोध किया तो प्रेमिका अपने प्रेमी के घर बस से पहुंच गयी।युवती शादी की जिद पर अड़ी रही,प्रेमिका अपने प्यार को परवान चढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही थी किंतु प्रेमी के परिजन मानने को तैयार नहीं थे। प्रेमी के घर पर रात भर बात चीत का सिलसिला चलता रहा।भोर हुई, फिर क्या? वही हुआ जो प्रेमिका चाहती थी।

बरमाला डालते हुए प्रेमी

मंदिर में शादी रचाकर बैंड बाजा के साथ थाने पहुंचकर अपना हवाला देते हुए बताया कि हम दोनों लोगों की दोस्ती लगभग छः माह पूर्व फेसबुक के माध्यम से हुई थी। यह दोस्ती प्यार में बदल गई,और दोनों लोगों ने शादी करने का फैसला किया,जिसमें जाति बंधन आड़े आ रहा था, जबकि हमें किसी भी तरह कोई परेशानी नहीं है।हम दोनों लोगों ने मंदिर में शादी रचा ली है। पुलिस ने तमाम हवाला लेने के बाद विवाह पंजीकरण कराने को कहा।

विवाह के बाद बैठे प्रेमी युगल
बताते चलें कि मोहल्ला गंगदरवाजा निवासी शनि कौशल 26 पुत्र स्वदेश कुमार दिल्ली के रजौरी गार्डन में रहता था। वहां पर हाथ ठेलिया पर खाने पीने का सामान बेंचता था। वही दिल्ली के नागलोई निवासी पारुल शर्मा 25 वर्ष पुत्री रामचरन शर्मा से फेसबुक पर उसकी दोस्ती हो गई। बात बढ़ती चली गई और चैटिंग के दौरान दोनों करीब आ गए सिलसिला इतना गहरा हुआ कि बात शादी तक पहुंच गई। किंतु कोरोना के चलते शनि का कारोबार ठप हुआ तो वह घर आ गया। इसके बाद भी दोनों में फोन पर बातचीत होती रही। अलग-अलग जाति के होने से पारुल के परिजनों ने शादी का विरोध कर उस पर सख्ती कर दी। और उसके मोबाइल को भी परिजनों ने ले लिया जिससे पारूल की बेचैनी और बढ़ गई।रात किसी तरह पारुल बस से कायमगंज पहुंच गई। बुधवार दोपहर पारुल व शनि हिंदू जागरण मंच के विभागाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना के साथ कोतवाली गेट के हनुमान मंदिर पहुंचकर दोनों विवाह के बंधन में बंध गए।इसके बाद दूल्हा-दुल्हन बैंड बाजे के साथ कोतवाली पहंचे। दोनों ने इंस्पेक्टर डॉ. विनय राय को अपने बालिग होने के कागजात दिए। पुलिस ने युवती के परिजनों को भी सूचना दे दी है। यह शादी चर्चा का विषय बनी रही। इस दौरान पुलिसकर्मियों व परिजनों में मिठाई भी बांटी गई।