हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
- जनपद मैनपुरी में विधानसभा चुनाव मैं हर पार्टी अपनी जीत हासिल करने के लिए गांव गांव भ्रमण कर जनता को अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर आगामी तृतीय चरण की 20 तारीख को वोट डाले जाएंगे जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने निकले पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने ताबड़तोड़ रैलियां कर जनता से समाजवादी के पक्ष में मतदान करने की अपील की साथ ही उन्होंने पहले चरण में हुए मतदान मैं अपनी लगभग 45 सीटें मिलने का दावा भी किया है उनका कहना है जनता का अपार समर्थन समाजवादी पार्टी को मिल रहा है जनता 5 साल में बीजेपी सरकार से परेशान हो चुकी है।
अगर बात करेंगे मैनपुरी लोकसभा सीट की तो यहाँ आगामी तृतीय चरण की 20 तारीख को वोट डाले जाएंगे जिसको लेकर समाजवादियों की कर्मभूमि मानी जाने वाली मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अपने चुनावी कार्यक्रम की रफ्तार बढ़ा दी है क्योंकि अब चुनाव को मात्र कुछ ही दिन शेष है जिसके तहत मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने आज करहल और किशनी में अपनी धुआंधार चुनावी रैली और जनसभाएं की
इस दौरान तेज प्रताप सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के नेता सोवरन सिंह यादव का जगह जगह पर लोगों ने फूल मालाओं और चांदी का मुकुट पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया
इस दौरान मंच से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने वहां की जनता को संबोधित करते हुए जमकर भाजपा सरकार पर हमला बोला वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी के विधानसभा किशनी से प्रत्याशी बृजेश कठेरिया को वोट देने की अपील जनता से की पूरे कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप सिंह यादव के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोवरन सिंह यादव,पूर्व प्रधान रामनरेश, चंदगीराम,सतीश यादव और सहदेव सिंह सहित लोगों की भारी संख्या में मौजूदगी देखी गई वहीं उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि हमें अपार जन समर्थन मिल रहा है। लोग समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान कर रहे है।